[ad_1]
मध्यप्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में जेएनसीटी कॉलेज करोंद रोड, भोपाल में 5वीं सीनियर व जूनियर राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 23 से 25 मई 2024 तक आयोजित इस तीन दिवसीय राज स्तरीय प्रतियोगिता में 14 जिलों के 260 से
.

जिसमें रायसेन, भोपाल, जबलपुर, मंदसौर, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, रतलाम, शाजापुर, खरगोन, इंदौर, सीहोर,टीमें शामिल है। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले के जूनियर बालक वर्ग में देवास ने मंदसौर को 20-0 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खंडवा ने नर्मदापुरम को 15-0 से हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देवास कॉर्पोरेशन ने रतलाम को 30-10 से हराया। चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रायसेन ने शाजापुर को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जूनियर बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नर्मदापुरम ने मंदसौर को 20-15 से हराकर एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में देवास ने शाजापुर को 40-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर महिला वर्ग में लीग मैच में नर्मदापुरम ने बैतूल को 15-0 से, रायसेन ने बैतूल को 5-0 से, नर्मदापुरम ने रायसेन को 5-0 से, शाजापुर ने रतलाम को 5-0 से, भोपाल ने इंदौर को 10-0 से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।
सीनियर पुरुष वर्ग मुकाबले में भोपाल ने बैतूल को 20-5 से, देवास ने खरगोन को 30-0 से, इंदौर में नर्मदापुरम को 5-0 से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।
[ad_2]
Source link



