[ad_1]

भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित दत्त मंदिर में आज से 3 दिवसीय कीर्तन महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। इसमें सुप्रसिद्ध कीर्तनकार कैलाश यशवंत खरे, डोंबिवली (मुंबई) कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। इनके साथ हारमोनियम पर राजेश भट्ट तथा तबले पर श्रीकांत हिरवे संगत
.
श्री गुरुदेव सेवा मंडल द्वारा 25 से 27 मई तक आयोजित इस कीर्तन का समय रोजाना शाम 6:30 बजे से रहेगा। मंडल की अध्यक्ष रोहिणी शिंगवेकर व सदस्य चंद्रकांत बेहरे ने बताया कि कैलाश यशवंत खरे नारदीय कीर्तन परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
[ad_2]
Source link



