Home मध्यप्रदेश Tourism day celebrated with the children of Madhav Blind Home | माधव...

Tourism day celebrated with the children of Madhav Blind Home | माधव अंधाश्रम के बच्चों के साथ मनाया पर्यटन दिवस: तानसेन रेजीडेंसी ने MP व्हील चेयर क्रिकेट टीम का किया ग्रांड वेलकम, कराया डिनर – Gwalior News

33
0

[ad_1]

तानसेन रेजीडेंसी में दिव्यांग क्रिकेट टीम व माधव अंधाश्रम के बच्चों को कराया डिनर

मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस को तानसेन रेसीडेंसी ने प्रेरणादायी अंदाज में मनाया। पर्यटन दिवस पर शुक्रवार (24 मई) को मध्यप्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का तानसेन रेसीडेंसी में ग्रांड वेलकम कर डिनर कराया गया।

.

इस डिनर में शहर के माधव अंधाश्रम के दृष्टि बाधित दिव्यांगों ने भी लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर तानसेन रेसीडेंसी में दिव्यांगों की यह डिनर पार्टी हुई थी। पर्यटन दिवस के मौके पर यह डिनर पार्टी पाकर दिव्यांग खिलाड़ी बहुत खुश नजर आए।

पर्यटन दिवस पर दिव्यांग क्रिकेट टीम व माधव अंधाश्रम के बच्चों के साथ मनाया

पर्यटन दिवस पर दिव्यांग क्रिकेट टीम व माधव अंधाश्रम के बच्चों के साथ मनाया

शुक्रवार की सांध्यबेला में जब एमपी व्हील चेयर क्रिकेट टीम तानसेन रेसीडेंसी पहुँची तो दिव्यांग खिलाड़ियों के स्वागत में तानसेन रेसीडेंसी के प्रबंधक सहित समस्त स्टाफ ने पलक पांवड़े बिछा दिए। दिव्यांग टीम के खिलाड़ियों के माथे पर टीका लगाकर और पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। आत्मीय स्वागत से सभी खिलाड़ी गदगद हो गए और कहने लगे संगीत एवं कला की नगरी ग्वालियर में हुए इस आत्मीय स्वागत को हम कभी भुला नहीं पाएंगे। इतना ही नहीं आज सन राइजर हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे आईपील क्रिकेट मैच देखने का इतंजाम भी इस अवसर पर खासतौर पर किया गया है।

दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ डिनर में माधव अंधाश्रम के बच्चों को कलेक्टर चौहान की पहल पर विशेष तौर पर बुलाया गया था।राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रसिद्ध होटल में लजीज व्यंजनयुक्त डिनर लेकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे और एमपी टूरिज्म बोर्ड व जिला प्रशासन को दुआएँ देते हुए वापस अपने आश्रम लौटे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here