Home मध्यप्रदेश Patwari of Tikuri light area of Manpur suspended | मानपुर के टिकुरी...

Patwari of Tikuri light area of Manpur suspended | मानपुर के टिकुरी हल्का पटवारी निलंबित: 8 वर्ष बाद भी फौती नामांतरण नहीं किए जाने पर की कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देश – Umaria News

14
0

[ad_1]

जिले के मानपुर विकासखंड के पटवारी ने 8 वर्ष बाद भी फौती नामांतरण नहीं किया। जानकारी के बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम मानपुर ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश की जानकारी गुरुवार को मिली है।

.

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन मानपुर विकासखंड के ग्राम टिकुरी पहुंचकर निरीक्षण करने के साथ जनता की समस्याओं का निराकरण कर रहे थे। इस दौरान गांव के भाईलाल पिता सुखईया कोल ने लगभग 8 वर्ष होने के बाद भी फौती नामांतरण नही किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की।

मामले पर कार्रवाई को लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिए। एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज ने मोहनकांत चतुर्वेदी को अपने पदीय कर्तव्यो के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पटवारी मोहनकांत चतुर्वेदी के निलंबन अवधि मे उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय मानपुर बनाया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here