Home मध्यप्रदेश X-ray of unwell tiger’s leg at STR | एसटीआर में अस्वस्थ टाइगर...

X-ray of unwell tiger’s leg at STR | एसटीआर में अस्वस्थ टाइगर के पैर का एक्सरे: सामान्य तरीके नहीं चल पा रहा था टाइगर, जांच के लिए कराया एक्सरे – narmadapuram (hoshangabad) News

31
0

[ad_1]

सतपुडा टाइगर रिजर्व में के कामती क्षेत्र में अस्वस्थ व सामान्य तरीके से नहीं चल रहे एक नर बाघ के पैर का एक्सरे किया गया। टाइगर को बेहोश कर उसके पैर की जांच की गई। जिसके लिए जबलपुर से वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया। एक्सरे व पैर की जांच क

.

डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले ने बताया मेल टाइगर करीब एक माह से अस्वस्थ अवस्था में व सामान्य तरीके से नहीं चल पा रहा था। करीब एक माह से हमारी टीम निरंतर हाथी / पैदल गश्ती कर टाइगर की मानीटरिंग कर रही थी।

इसलिए उसके इलाज व जांच के लिए गुरुवार को सतपुडा टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा सफलतापूर्वक उसकी जांच की। इसके लिए School for Wildlife Forensic and Health. Jabalpur के विशेषज्ञों द्वारा एक्सरे भी लिया गया। करीब 15 मिनट तक उसकी जांच व एक्सरे किया गया। जिसमें कोई बडी गंभीर स्वास्थ संबंधी गंभीरता नहीं पाई गई। सतपुडा टाइगर रिजर्व एवं वन्यप्राणी संरक्षण ट्रस्ट (WCT) के सहयोग से नर बाघ का आवश्यक उपचार किया गया। फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति के निर्देशन में पार्क प्रबंधन के अधिकारी/कर्मचारी, वन्यप्राणी संरक्षण ट्रस्ट (WCT) एवं School for Wildlife Forensic and Health. Jabalpur के विशेषज्ञों द्वारा इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। मेल टाइगर पूरी तरह से बाघ स्वस्थ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here