[ad_1]

शिवपुरी शहर में आई सीजीएसटी की टीम ने अचानक शहर के कई हार्डवेयर के व्यापारियों के यहां छापेमारी की है। यह कार्यवाही आज दिन भर से जारी है। जिससे शहर के हार्डवेयर के व्यापारियों में खलबली मची हुई है।
.
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर से चलकर सीजीएसटी की टीम करीब एक दर्जन वाहनों में सवार होकर शिवपुरी पहुंची। यहां शिवपुरी में यह टीम अलग-अलग हिस्सों में गुपचुप तरीके बंट गई। बता दें कि सीजीएसटी की टीम के वाहन और वाहन में सवार अधिकारी शहर के गोविंद हार्डवेयर, शुभम् एजेंसी, श्री गणेश आयरन पर देखे गए हैं। इसके अलावा इन प्रतिष्ठानों के मालिकों के घरों पर भी सीजीएसटी की टीम के अधिकारी पहुंचे हैं।
शिवपुरी पहुंचे CGST की टीम अधिकारियों ने बताया कि स्टेट जीएसटी कार्यालय भोपाल से शिवपुरी की कुछ फर्म की जांच के निर्देश मिले थे। इसी के तहत आज सीजीएसटी की ग्वालियर टीम जांच के लिए शिवपुरी पहुंची हैं।
बता दें दोपहर गुजर जाने के बाद भी सीजीएसटी की टीम सभी प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों को जांचने में लगी है। हालांकि, जांच में किस प्रकार की त्रुटियां पाई गई है। इसकी जानकारी जांच पूरी होने के बाद के बाद बताए जाने की बात सीजीएसटी की टीम के अधिकारियों ने कही है।
[ad_2]
Source link



