Home मध्यप्रदेश BPharma student and his friend died | बीफार्मा के स्टूडेंट ओर दोस्त...

BPharma student and his friend died | बीफार्मा के स्टूडेंट ओर दोस्त की मौत: सिलीकॉल सिटी में दोनो हाईटेंशन लाईन से झुलसे – Indore News

33
0

[ad_1]

इंदौर में बीफार्मा के स्टूडेंट सहित एक अन्य युवक की बुधवार को मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनो हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गए थे। दोनो देवास के रहने वाले है।

.

राउ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिव्यांश पुत्र मनोज कानूनगो ओर उसका दोस्त नीरज पुत्र मनोहर पटेल की हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनो को बुधवार रात हाईटेंशन लाईन से करंट लगा था। दिव्यांश कमलानगर देवास का रहने वाला है। नीरज भी देवास में ही रहता है। पुलिस के मुताबिक दोनो के शवो को जिला अस्पताल भेजा गया है। दिव्यांश बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here