Home मध्यप्रदेश Anniversary of Santoshi Mata Mandir in Ganesh Colony, Indore | इंदौर के...

Anniversary of Santoshi Mata Mandir in Ganesh Colony, Indore | इंदौर के गणेश कॉलोनी में संतोषी माता मंदिर का वार्षिकोत्सव: महिलाओं ने दी भजनों की प्रस्तुति, संतोषी माता को लगाया छप्पन प्रकार के व्यंजनों का नैवेद्य – Indore News

33
0

[ad_1]

रामबाग स्थित गणेश कॉलोनी में देवी संतोषी माता मंदिर में दो दिवसीय 29वां वार्षिकोत्सव बुधवार से मनाया गया। उत्सव के दौरान माता रानी का 108 देवी सूत्रों से दुग्धाभिषेक किया गया। पूजन-अर्चन के बाद विशेष शृंगार किया गया। माता को सुहाग की वस्तुएं चढ़ाई गई।

.

मंदिर के प्रमुख कमला सलवाड़िया ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिकोत्सव की शुरुआत बुधवार को सुबह 108 देवी सूत्रों के साथ माता रानी के अभिषेक से की गई। इस मौके पर मातारानी का विशेष शृंगार हुआ। महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। गुरुवार को सुबह मां का विशेष पूजन-अर्चन और शृंगार किया गया। दोपहर 12 बजे हवन की पूर्णाहुति की गई। महाआरती कर छप्पन प्रकार के व्यंजन का नैवेद्य लगाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और भक्तजन शामिल हुए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here