Home मध्यप्रदेश Acharya Vishuddha Sagar Maharaj’s Chaturmas will be held in Nandani, Maharashtra |...

Acharya Vishuddha Sagar Maharaj’s Chaturmas will be held in Nandani, Maharashtra | आचार्य विशुद्ध सागर महाराज का चातुर्मास नांदणी महाराष्ट्र में होगा: मंगलमय कलश स्थापना 20 जुलाई को, इंदौर से पहुंचेंगे समाजजन – Indore News

14
0

[ad_1]

श्रमण संस्कृति के महान संत आचार्यश्री विशुद्ध सागर महाराज संसघ का चातुर्मास नांदणी महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा। चातुर्मास मंगलमय कलश स्थापना 20 जुलाई को दोपहर 1 बजे की जाएगी। जिसमें इंदौर से सैकड़ों की संख्या में समाजजन पहुंचेंगे। महाराज संसघ का

.

दिगंबर जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस मंगलमय पावन वर्षायोग 2024 का चातुर्मास नांदणी महाराष्ट्र में किया जाएगा। महाराजश्री का नांदणी में भव्य मंगल प्रवेश 14 जुलाई को प्रातःकाल समय में होगा। इस महोत्सव में इंदौर से सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे। महोत्सव में आजाद जैन, डॉ, जैनेंद्र जैन, अशोक खासगीवाला, टीके वेद, हंसमुख गांधी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मंगलमय कलश स्थापना में पहुंचेंगे। मंगल चातुर्मास कलश स्थापना 20 जुलाई को दोपहर 1 बजे नांदणी महाराष्ट्र में होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here