[ad_1]
बौद्ध समाज शिक्षा जन- कल्याण समिति भोपाल के तत्वावधान में त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर कोलार रोड भोपाल में 23मई(गुरुवार) को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर आज शाम विश्व शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला जाएगा। जो कि त्रि
.

बुद्ध विहार कोलार में चल रहे 10 दिवसीय ‘श्रामनेर प्रवज्जा संस्कार शिविर’ के 9वें दिन भिक्षु संघ तथा श्रामनेर संघ के लिए स्वल्पाहार का आयोजन निर्मला गाउकर द्वारा त्रिशरण बुद्ध विहार में किया था। जिसे पूज्य भिक्षुओं ने ग्रहण किया एवं आशीर्वाद दिया उसके पश्चात सुबह 11 बजे भिक्षु संघ एवं समस्त श्रामनेर संघ पूज्यनीय भंते प्रज्ञाशील जी महाथेरो (बुद्ध गया महाबोधि महाविहार) के मार्गदर्शन में चारिका करते इंद्रा नगर 12 नंबर (मल्टी श्रमिक बस्ती) पहुंचे और भोजन दान ग्रहण किया। आज के भोजन दान की व्यवस्था रमाबाई जयभीम महिला मंडल की तरफ़ सिध्दार्थ बुद्ध विहार में दिया गया। भोजन दान के पश्चात धम्म देशना दी गई। शाम को समस्त बौद्ध भिक्षुओं एवं उपासकों के लिए विहार समिति के अध्यक्ष पी बी वासनिक की तरफ से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है । शाम 5 बजे पुनः विहार में धम्म देशना होगी।

उल्लेखनीय है कि धम्म शिविर का समापन 23मई को बुद्ध पूर्णिमा (तिगुन पावन पूर्णिमा) को पूज्य भदंत प्रज्ञाशील महाथेरो, सुगतपाल की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
[ad_2]
Source link



