Home मध्यप्रदेश There will be power line maintenance in the city for two days...

There will be power line maintenance in the city for two days tomorrow and day after tomorrow – know where the power supply will be disrupted for 4 hours | कल और परसों दो दिन होगा बिजली लाइन मेंटेनेंस: जानिए कहां कहां 4 घंटे तक बाधित होगी बिजली सप्लाई – Burhanpur (MP) News

16
0

[ad_1]

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 23 और 24 मई को दो अलग अलग फीडरों का मेंटेनेंस कराया जाएगा। इसके कारण बिजली सप्लाई दोनों दिन 4-4 घंटे प्रभावित होगी।

.

बिजली कंपनी शहर कार्यपालन यंत्री प्रेमचंद पटेल ने बताया 11 केवी आजा नगर फीडर का 23 मई गुरुवार को आवश्यक रखरखाव कार्य किए जाने के कारण सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसके कारण अख्तर कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, टीआईटी कॉलोनी आदि आसपास के क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

24 को शिकारपुरा फीडर का होगा मेंटेनेंस
24 मई को 11 केवी शिकारपुरा फीडर का मेंटेनेंस होगा। इस कारण शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक तिलक हॉल, आरपी-9, बाई साहब की हवेली, राजघाट क्षेत्र, हकीमिया स्कूल आदि आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे। कार्य की आवश्यकता के अनुसार समय काम ज्यादा किया जा सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here