Home मध्यप्रदेश Shivpuri’s pedestrian died in Kedarnath | केदारनाथ में शिवपुरी के पैदल यात्री...

Shivpuri’s pedestrian died in Kedarnath | केदारनाथ में शिवपुरी के पैदल यात्री की मौत: पैर फिसने पर सीढ़ियों से गिरे; 15 मई को पत्नी के साथ यात्रा के लिए निकले थे – Shivpuri News

37
0

[ad_1]

मज्जू यादव अपनी पत्नी के साथ। यात्रा में जाने के पहले की तस्वीर

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा पर गए एक श्रद्धालु की केदारनाथ की पैदल यात्रा के दौरान मौत हो गई। आज बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद श्रद्धालु का शव शिवपुरी के लिए रवाना किया जाएगा। जहां गुरुवा

.

जानकारी के मुताबिक कोलारस तहसील क्षेत्र से करीब 50 लोगों का जत्था 15 मई को केदारनाथ-बद्रीनाथ को रवाना हुआ था। इस जत्थे में बैड़ारी गांव के 55 वर्षीय मज्जू यादव अपनी पत्नी गीता यादव और गांव के दो अन्य दंपति के साथ रवाना हुए थे। जहां मंगलवार को सभी लोग केदारनाथ की चढ़ाई कर रहे थे।

तभी केदारनाथ मंदिर से दो से तीन किलोमीटर पहले मज्जू यादव का पैर फिसल गया और वो सीढ़ियों से नीचे गिर गए। घटना के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने मज्जू यादव को मृत घोषित कर दिया। मज्जू यादव की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची। परिवार सहित गांव में शोक की लहर फैल गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here