[ad_1]
दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय महा कारुणिक गौतम बुद्ध की 2568 वीं जयंती राजधानी में बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके तहत राजधानी भोपाल के बुद्ध विहारों में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में तुलसी नगर स्
.

शिविर के दूसरे दिन सुबह 7.30 बजे करूणा बुद्ध विहार में विभिन्न विहारों के पदाधिकारी एवं उपासक उपासिकाएं एकत्रित होकर पूज्य भन्ते शरणांकर महाथेरो एवं पूज्य भिक्षुनी संघमित्रा द्वारा सामूहिक बुद्ध वंदना ली गई तथा खीर का वितरण किया गया।

वहीं सुबह 11 बजे कटारा रोड पर लहारपुर स्थित आम्रपाली बुद्ध विहार में पूज्य भिक्षु संघ की आगवानी में श्रामनेरों द्वारा रैली निकालकर चारिका की गई। इस अवसर पर आम्रपाली बुध्द विहार में पूज्य भिक्षु संघ ने सभी को त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराई तथा धम्म देशना देकर बुध्द के उपदेशो से अवगत कराया गया। आम्रपाली बुध्द विहार महिला मंडल ने पूज्य भिक्षु संघ को भोजनदान किया गया। साथ ही रवि बन्सोड ने समस्त भिक्षु संघ एव श्रामनेरो को धम्मदान के रुप में स्कूल बैग और लेखन सामग्री भेंट की गई।

सोसायटी के जिला महासचिव अशोक पाटिल ने बताया कि सौंपे गए बच्चों को पृथक से नाम दिए गए। उन्हें बौद्ध धर्म की शिक्षा व संस्कार दिए जाएंगे। ताकि वे धर्म की राह पर चलते हुए आगे एक अच्छे नागरिक बन सकेंगे। शिविर का समापन 23 मई की शाम 6 बजे होगा।

इस अवसर पर आम्रपाली बुध्द विहार के पदाधिकारी सिध्दार्थ नारनवरे, रवि बन्सोड, बीएसआई के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इजी.धम्मरतन सोमकुंवर, प्रदेश महासचिव चिंतामन पगारे, अशोक वानखेडे, हर्षेश मेश्राम, संजय थुल, चिंतामन गजभिए, भास्कर प्रधान, अंजलि चवरे, कल्पना माणिक, सुजाता सोमकुंवर, नीता रामटेके, योजना मेश्राम के साथ साथ बड़ी संख्या में उपासक उपासिकाएं मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



