[ad_1]

CEO जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन ने जिले की ग्राम पंचायतों में रहने वाले विशेष रूप से पिछडे जनजातीय समूह (PVTG) के आयुष्मान कार्ड बनाने में न्यून प्रगति वाली पंचायत के सहित और रोजगार सहायकों का वेतन राजसात किया है। जिले की सभी चारों जनपद की 10-10 ग्राम प
.
उपरोक्त के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोकनगर द्वारा युक्तियुक्त अवसर प्रदान करने के बाद भी 5 ग्राम पंचायत के सचिव एवं 4 ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा निर्धारित समय सीमा में आयुष्मान कार्ड बनाने में लक्ष्य पूर्ती नहीं किए जाने और संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने से जनपद पंचायत अशोकनगर की ग्राम पंचायत सडूमरा,जनपद पंचायत ईसागढ़ की ग्राम पंचायत भैंसरवास, अनघौरा दीवान, जनपद पंचायत मुंगावली की ग्राम पंचायत बमौरीटांका तथा जनपद पंचायत चंदेरी की ग्राम पंचायत सूरैल के संबंधित सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों के विरूद्ध कार्रवाई कर 7 दिन का वेतन राजसात करने के आदेश को जारी किए।
[ad_2]
Source link

