[ad_1]
भोपाल में बुधवार को राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राज्य शिक्षा केंद्र संचालक धनराजू एस ने झाबुआ कलेक्टर और जिला साक्षरता मिशन अधिकारी नेहा मीना को लगातार चौथी बार यह प्रशस्ति पत्र दिया है।
.
भोपाल में एक साधारण कार्यक्रम में राज्य शिखा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने नव साक्षर अभियान के तहत 17 मार्च 2024 को “उल्लास नवभारत साक्षर” अभियान के तहत हुई परीक्षा में दर्ज असाक्षरों को लक्ष्य के अनुरूप 100% सम्मिलित किया गया।
झाबुआ के इस सराहनीय कार्य से साक्षरता और सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में जिले की टीम का लगन, समर्पण और प्रतिष्ठा को देखते हुए यह प्रशस्ति पत्र दिया गया है। इस सराहनीय कार्य से जिले और मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ है।

नव भारत साक्षरता अभियान के नोडल अधिकारी जगदीश सिसोदिया ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार झाबुआ जिले में 2 लाख 90 हजार 873 लोग निरक्षर हैं। नव भारत साक्षर अभियान के तहत झाबुआ में अभी तक चार बार हुई परीक्षाओ में 2 लाख 1 हजार 156 लोगो शामिल हुए थे, जिसमें से 1 लाख 57 हजार निरक्षर पास हुए हैं।
झाबुआ ज़िले के 815 गांवों में कलेक्टर नेहा मीना और जिला पंचायत जीतेन्द्र सिंह चौहान के साथ 1 हजार 3 सौ 5 अक्षर साथी ने इन गांवों में जाकर पढ़ाया था। इन सभी की बदौलत आज यह प्रशस्ति पत्र झाबुआ को मिला है।
[ad_2]
Source link

