Home मध्यप्रदेश Innocent dies due to drowning in water | पानी में डूबने से...

Innocent dies due to drowning in water | पानी में डूबने से मासूम की मौत: माता-पिता खाने में लिख रहे थे गुमशुदगी की रिपोर्ट, वही पता चला डैम में पड़ी है मासूम की लाश – Chhindwara News

39
0

[ad_1]

गुरैया में रहने वाले एक 15 साल के मासूम अमन धुर्वे पिता भरत धुर्वे का शव डैम में मिलने से सनसनी फैल गई, एक दिन पहले ही वह घर से लापता हो गया था। जिसकी गुमशुद की दर्ज करने के लिए उसके माता-पिता देहात थाने पहुंचे थे देहात थाने में भी रिपोर्ट लिखा ही रह

.

मृतक बच्चे का पीएम आज हुआ, टीआई जीएस उइके ने बताया कि उसके शरीर पर किसी प्रकार के कोई खरोच के निशान नहीं थे इसके लिए प्रथम दृष्टया उसकी मौत डूबने से बताई जा रही है।

बालक अमन सोमवार के दिन घर से सुबह ग्यारह बजे निकला था, इसके बाद वापस नहीं लौटा। अभी उसकी तलाश की जा रही थी कि खबर मिली रोहना मार्ग पर स्थित डेम में एक शव मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां से गायब अमन का शव बरामद किया, लेकिन अमन यहां किसके साथ और किन परिस्थतियों में पहुंचा? ये पता नहीं चल पाया है। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

दो भाइयों का छूट गया साथ, माता-पिता बेहाल

मृतक के पिता भरत धुर्वे ने बताया कि उनके दो बेटे थे, जिसमें से अमन की डेम में डूबने से मौत हो गई, हादसे के बाद अमन का पूरा परिवार सदमे में है, खासकर अमन का भाई इस हादसे के बाद रो-रोकर भी हाल हो गया है वही अमन की मां के भी हाल-बेहाल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here