[ad_1]

जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत टेटका मोड़ के समीप एक मादा तेंदुआ बुधवार को भी अपने 2 शावकों के साथ देखी गई। शहडोल रीवा मार्ग पर तेंदुआ और शावकों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। वन विभाग का कहना है कि पानी की तलाश में उक्त मादा तेंदुआ अपने शावकों के सा
.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
मादा तेंदुआ टेटका मोड़ के समीप सड़क के किनारे बैठी हुई है, जिसका वीडियो राहगीरों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। शहडोल से रीवा पहुंच मार्ग में उत्तर वन मंडल के टेटका मोड़ के समीप यह मादा तेंदुआ लगातार घूम रही है।
हाईवे पार करते ही थमे पहिए
शहडोल से रीवा की ओर आ रहे नरेंद्र तिवारी भी इस रास्ते से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि मादा तेंदुआ आपने दो शावकों के साथ सड़क पार कर रही है। तभी नरेंद्र तिवारी ने अपने वाहन की रफ्तार धीरे कर ली और वाहन को सड़क किनारे ही लगाकर इस नजारे को देखा हालांकि जब तक उन्होंने अपना मोबाइल निकला तब तक दोनों शावक और मादा झाड़ियां में छुप गए थे।
पानी की तलाश में भटक रहे जंगली जानवर
वन विभाग को गर्मी में अच्छा खासा बजट जंगली जानवरों की देखरेख और उनकी पानी की व्यवस्था के लिए शासन से दिया जाता है, लेकिन फिर भी उन्हों पानी के लिए इधर-उधर घूमना पड़ रहा है।
क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है
जब इस मामले में उत्तर वन मंडल के डीएफओ गौरव चौधरी से बातचीत की गई तो उनका कहना है वीडियो वायरल हुआ है यह हमारे ही क्षेत्र का है। वन विभाग की टीम निगरानी बनाए हुए हैं। गश्ती भी बढ़ाई गई है, पानी की जंगलों में व्यवस्था कराई गई है लेकिन गर्मी अधिक होने की वजह से पानी की कमी है, जिसकी वजह से रिहायशी क्षेत्र में पानी की तलाश में मादा तेंदुआ अपने शावको के साथ निकली है।
[ad_2]
Source link

