Home मध्यप्रदेश ADM held a meeting of BT cotton distributors | एडीएम ने बीटी...

ADM held a meeting of BT cotton distributors | एडीएम ने बीटी कॉटन डिस्टीब्यूटर्स की बैठक ली: डीडीए बोले – एक दो दिन में बांटेंगे, रूपरेखा बनाई – Khargone News

13
0

[ad_1]

खरगोन में कपास बीज की वितरण व्यवस्था को लेकर बुधवार को दोपहर बाद एडीएम रेखा राठौड़ ने डिस्ट्रीब्यूटर्स की बैठक ली। इसमें कृषि अफसर और बीटी कॉटन बीज के होलसेल डीलरों को बुलाया था। इसमें तय हुआ कि शुक्रवार से बीज वितरण होगा। एक पावती पर दो पैकेट बीज मि

.

बीज वितरण राजस्व, कृषि विभाग की निगरानी में होगा। खरगोन मुख्यालय पर तहसील भगवानपुरा व गोगांवा क्षेत्र के किसानों को ही बीज मिलेगा। डिस्ट्रीब्यूटर काउंटर पर बिजली, पानी की व्यवस्था करेंगे। बैठक में एएसपी टीएस बघेल, डिप्टी कलेक्टर पूर्वा मंडलोई, डीडीए एमएल चौहान, थाना प्रभारी बीएल मंडलोंई सहित विभागीय अधिकारी थे।

एक दो दिन में आएगा बीटी कॉटन

डीडीए एमएल चौहान ने बताया कि अगले एक-दो दिन में बीज उपलब्ध होगा। किसान अन्य वैरायटी का बीज भी खरीदें। किसान भाई सहयोग कर रहे हैं। डिस्ट्रब्यूटर मुर्तजा नजमी ने कहा एक पावती पर एक बार में दो पैकेट बीज ही मिलेगा। खरगोन में क्षेत्र के अलावा गोगावा व भगवानपुरा के किसानों को ही बीज मिलेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here