Home मध्यप्रदेश Summer camp inaugurated | समर कैंप का हुआ शुभारंभ: बच्चों से लेकर...

Summer camp inaugurated | समर कैंप का हुआ शुभारंभ: बच्चों से लेकर महिलाएं भी होगी शामिल – Dhar News

18
0

[ad_1]

पुलिस परिवार में छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लेकर आने व उचित मंच देने के उद्देश्य से धार पुलिस लाइन में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप का शुभारंभ एसपी मनोज कुमार सिंह व एएसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार द्वारा किया गया, समर कैंप में प्रतिदिन अब प्रशि

.

समर कैंपका शुभारंभ बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों एवं महिलाओं के लिए रस्सा खींच प्रतियोगिता से किया गया। जिसमें शुभि मावकर द्वारा कत्थक डॉस, यशवर्धन सोनी व आयुष राजावत द्वारा सुर्य नमस्कार, सपना शर्मा द्वारा देश भक्ति गीत पर डॉस, आशीष यादव व धनंजय यादव द्वारा बॉक्सिंग डेमो, गरिमा की ओर से कराते (काता) डेमो, कार्तिक व हरिवंश की ओर कराते डेमो इत्यादि के द्वारा मंच पर प्रदर्शन किया गया और विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। पुलिस अधीक्षक धार के द्वारा बच्चों को उनके करियर के बारे में मार्गदर्शन दिया गया एवं उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

आरआई पुरुषोत्तम विश्नोई ने बताया कि 15 जून तक समर कैंप आयोजित किया जाएगा। जिसमे विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियां एवं रचनात्मक गतिविधियां सिखाई जाएगी। कैंप में फुटबाल, वालीबाल, टेनिस, बॉक्सिंग, बॉस्केट बाल, जिमनास्टिक, योगा, डांस, पेटिंग, कबड्डी, क्रिकेट, रस्सा कसी, कराते (सेल्फ डिफेंस), प्रतियोगी परीक्षा हेतु मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इस समर कैम्प का उद्देश्य पुलिस परिवार के बालक व बालिकाओं एवं महिलाओं की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना व उनके व्यक्तित्व विकास मे वृद्धि कर उन्हे प्रोत्साहित करना है।

समर कैंप के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को एक सप्ताह के लिए ग्रुप कैप्टन बनाया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि खेल गतिविधियां हमारे जीवन में हमारी मदद करती है और हमारी दैनिक दिनचर्या में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

ये हमारे शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने में बेहद मददगार होते हैं। खेल गतिविधियां और खेल भी हमारे दिमाग को आराम देने में मदद करते हैं। खेलों से प्यार करने वाले व्यक्ति हमेशा उचित अनुशासन के साथ खेल का नियमित अभ्यास करते हैं। कार्यक्रम में इस दौरान सीएसपी रविंद्र वास्कले, थाना प्रभारी रेणु अग्रवाल, प्रेम सिंह ठाकुर, जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्या सहित स्टॉफ मौजूद रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here