[ad_1]

पीड़ित पति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में सटई थाना अंतर्गत आने वाली पड़रिया चौकी क्षेत्र के ग्राम रौरा की एक महिला दिनदहाड़े किसी अज्ञात युवक के साथ भाग गई है, जिसके बाद से उसका पूरा परिवार परेशान है। महिला लगातार अपने पति से फोन पर बात कर रही है। लेकिन सही जानकारी नहीं देने के कारण परिवार वाले उसे खोज नहीं पा रहे हैं। मंगलवार को महिला के पति ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर पत्नी को खोजने की मांग की है।
ग्राम रौरा निवासी नरेश रजक ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। गत 10 मई को वह मजदूरी करने गया था, दोपहर के समय उसकी पत्नी पूजा रजक नित्यक्रिया के लिए जाने की बात कहकर घर से निकली और इसके बाद किसी अज्ञात युवक के साथ बाईक पर बैठकर कहीं चली गई। जिस वक्त पूजा संबंधित युवक के साथ जा रही थी, उस वक्त गांव के एक अन्य व्यक्ति ने उसे पहचान लिया था और जाते हुए उसकी तस्वीर निकाल ली थी। इसमें युवक ने कपड़े से मुंह बांध रखा है और उसकी बाइक बिना नंबर की नजर आ रही है।
जब यह जानकारी नरेश को मिली तो उसने पूजा को फोन लगाया, जिस पर पूजा ने उससे बात तो की लेकिन यह नहीं बताया कि वहां कहां गई है और किसके साथ गई है। नरेश के मुताबिक, उसके बाद कई बार फोन पर उसकी बात पूजा से हुई। लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी। नरेश के अनुसार पूजा अपने साथ 23 हजार रुपये कैस और चांदी के कुछ आभूषण लेकर गई है। वहीं, पूजा के माता-पिता भी नरेश के ऊपर विभिन्न प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। नरेश ने पड़रिया चौकी और सटई थाना में मामले की शिकायत की। लेकिन पुलिस गंभीरता से विवेचना नहीं कर रही है। एसपी को आवेदन देकर नरेश ने पत्नी को खोजने की मांग की है।
कुर्सी पर बैठने को लेकर लाइब्रेरी में भिड़े छात्र
छतरपुर में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की एक लाइब्रेरी में कुर्सी पर बैठने को लेकर युवाओं के बीच हुए झगड़ा इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस विवाद में कुछ युवाओं ने मिलकर एक युवक को बुरी तरह पीटा है। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडया पर वायरल हो गया और चर्चा का विषय बना रहा।
कोतवाली थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाराजा कॉलेज के सामने स्थित एक निजी लाइब्रेरी में उक्त घटना हुई है। इसमें राज पटैरिया और अंशुमन बाजपेई नामक युवकों ने संयोग सेंगर निवासी शांति नगर कॉलोनी के साथ मारपीट की है। मारपीट में संयोग को गंभीर चोटें आई हैं। वायारल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने राज पटैरिया और अंशुमन बाजपेई के विरुद्ध धारा 323 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
अपराधी ने सोशल मीडिया पर खुलेआम दी जान से मारने की धमकी
छतरपुर के चंदला थाना क्षेत्र के एक अपराधी द्वारा युवक को सोशल मीडिया के माध्यम से खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित युवक ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। साथ ही अपराधी द्वारा दी गई धमकी के सबूत भी दिखाए गए हैं।
पीड़ित युवक कंचन सिंह पुत्र रूप सिंह ठाकुर निवासी ग्राम बंजारी ने बताया कि 17 मई को वह अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के दरवाजे पर बैठा तभी ओमप्रकाश राजपूत निवासी पतिपुर अपनी बाइक से वहां आया और दारू-मुर्गा की पार्टी के लिए पैसे मांगने लगा। जब उसे पैसे नहीं दिए गए तो उसने कट्टा निकाल लिया, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जाते-जाते अपराधी ओमप्रकाश राजपूत द्वारा कंचन सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई।
20 मई को कंचन सिंह ने इस आशय की रिपोर्ट भी पुलिस थाने में की थी। कंचन सिंह का आरोप है कि पुलिस ने उसी दिन शाम को आरोपी से सांठ-गांठ कर उसे छोड़ दिया, जिसके बाद ओमप्रकाश राजपूत द्वारा खुलेआम सोशल मीडिया और फोन लगाकर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कंचन सिंह का कहना है, लगातार मिल रही धमकी के कारण वह और उसका पूरा परिवार दहशत में है। चूंकि आरोपी खुलेआम घूम रहा है, इसलिए उसकी जान को खतरा बना हुआ है। कंचन सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कराकर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराने की मांग की है।
जमीन विवाद के चलते दो परिवारों में जमकर चले लाठी-डंडे
छतरपुर में राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर में बीती रात एक ही समाज के दो पक्षों में जमीन विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं राजनगर थाना में एक पक्ष की रिपोर्ट पर आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। दोनों पक्षों के घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विक्रमपुर निवासी सुरेश अहिरवार और किशोरा अहिरवार के परिवार के बीच पिछले काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते सोमवार की रात दोनों पक्षों के लोगों में विवाद हुआ जमकर लाठी डंडे चले। सुरेश अहिरवार के मुताबिक, रात करीब 8 बजे वह अपने घर के पास बैठा हुआ था तभी किशोरा अहिरवार अपने परिवार के रामस्वरूप, सुनील, सरुआ, रामबाबू, घंसू, महेश, सूरज और राहुल को लेकर आया तथा गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी।
सुरेश के मुताबिक, जब उसे बचाने के लिए उसके परिवार का वीरेन्द्र, रमेश, नन्नीबाई और पानाबाई आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। सुरेश की रिपोर्ट पर राजनगर पुलिस ने सरुआ, किशोरा, सुनील, महेश, रामबाबू और घंसू पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं, दूसरे पक्ष के किशोरा अहिरवार का कहना है कि विवाद की पहल सुरेश और उसके परिजनों ने की थी और उनके द्वारा मुझे तथा मेरे परिवार के रामस्वरूप अहिरवार, नीतू अहिरवार और नेहा अहिरवार को बुरी तरह पीटा गया है। फिलहाल दोनों पक्षों के घायलों को राजनगर अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।
[ad_2]
Source link



