[ad_1]

शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे की अनाज मंडी के सामने रेत और ईंटों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। बता दें घटना के बाद ट्रैक्टर पर सवार ड्राइवर और अन्य लोग मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
.
जानकारी की मुताबिक़ आज मंगलवार की शाम कोलारस कस्बे के मानीपुरा क्षेत्र के लालपुलिया के पास स्थित रेत-गिट्टी के फड़ से रेत और ईंट भरकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली कोलारस कस्बे की ओर आ रहा था। इसी दौरान अनाज मंडी के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यशदर्शियों की माने तो ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ़्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर पलटा है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ड्राइवर के साथ दो अन्य लोग भी सवार थे। जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए। इस घटना में ट्रॉली के दोनों पहिए आसमान की ओर हो गए साथ ही ट्रॉली में भरी रेत और ईंट सड़क पर फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली डेहरवारा गांव का होना बताया गया हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link



