Home मध्यप्रदेश अवैध शराब के उत्पादन, संग्रहण, परिवहन और विक्रय पर कार्रवाई:आबकारी अमला ने...

अवैध शराब के उत्पादन, संग्रहण, परिवहन और विक्रय पर कार्रवाई:आबकारी अमला ने कई स्थानों पर दबिश देकर नष्ट की शराब, केस दर्ज

14
0

[ad_1]


जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालो पर कार्यवाही करने आबकारी अमला सक्रीय नजर आ रहा है। जहां 1 सप्ताह में कई स्थानों पर दबिश देकर मौके से अवैध शराब को नष्ट कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी शैलेश जैन ने आज बताया की जिले में जहरीली एवं अवैध शराब के उत्पादन, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी रोक लगाने हेतु सतत कार्यवाही की जा रही हैं। जहां आबकारी विभाग के दल द्वारा एक सप्ताह में वृत्त उत्तर में 6 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 124307 रुपये अनुमानित मूल्य की 37.52 ली.मदिरा एवं 1150 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। वृत्त दक्षिण में 6 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 14620 रुपये मूल्य की 39.0 ली. मदिरा एवं महुआ लाहन, वृत्त शहर में 4 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 197532 रुपये की 46.70 ली. मदिरा एवं 1860 किग्रा महुआ लाहन, वृत्त लखनादौन में 4 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 5966 रुपये की 23.24 ली. मदिरा एवं महुआ लाहन तथा वृत्त घंसौर में 3 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 32043 रुपये अनुमानित मूल्य की 7.34 ली. मदिरा एवं 300 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। साथ ही लोगो के अपील की गई है। की यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब का काम करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here