[ad_1]

खरगोन जिले के सिराली निवासी बीए सेकेंड ईयर के छात्र पंकज करोड़े गुर्जर (22) की हत्या के मामले में प्रेम प्रसंग का नया एंगल जुड़ गया है। इस मामले में खरगोन पुलिस ने मृतक पंकज के दोस्त प्रदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है
.
पंकज ने इसकी जानकारी उसके सगे संबंधियों को दे दी थी। यही उसकी हत्या का कारण बना है। एसपी धर्मराज मीणा ने मामले के संबंध में बताया कि। सिराली का पंकज गुर्जर सनावद में बीए सेकंड ईयर का छात्र था। वह 18 मई को गायब हो गया था। भीकनगांव थाने पर उसकी परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। वह घर आ रहा था। जांच में पता चला कि वह अपने दोस्त प्रदीप के साथ था। भीकनगांव व खंडवा पुलिस की इन्वेस्टीगेशन में प्रदीप से कड़ी पूछताछ की गई तो प्रदीप ने पंकज को मार देने की जानकारी दी।
पूछताछ में खंडवा जिले के धनगांव में अतर गांव की पहाड़ी पर पंकज की हत्या करने के बाद कबुल की है। पुलिस ने वहां से उसका शव बरामद किया। मृतक पंकज को आरोपी प्रदीप के एक शादीशुदा महिला के प्रेम प्रसंग का पता चल गया था। मृतक ने उसके संबंधियों को यह बात बता दी थी इसी बात से आरोपी प्रदीप नाराज था। इसके चलते वह पंकज को साथ ले गया और पहाड़ी पर मार दिया। आगे की पुलिस की इन्वेस्टीगेशन जारी है।
किनकी मदद से दफनाया, पुलिस की छानबीन जारी
खरगोन पुलिस की छानबीन अभी जारी है लेकिन अभी यह तथ्य भी झूठा आ जाना अभी बाकी है कि पंकज को करने में अकेले प्रदीप का ही हाथ था या अन्य उसके साथ भी शामिल थे क्योंकि हत्या करना और उसके शव को गहरा गड्ढा खोदकर उसमें गाढ़ देना किसी अकेले के बूते की बात नहीं लगती है। मामले में खंडवा जिले की धनगांव व भीकनगांव पुलिस के साथ खरगोन की फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link



