Home मध्यप्रदेश Municipal corporation launched a campaign against encroachment | नगर निगम ने चलाई...

Municipal corporation launched a campaign against encroachment | नगर निगम ने चलाई अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम: इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर रोड किनारे लगने वाले हाथ ठेले हटवाए, कुछ का सामान भी जब्त किया – Burhanpur (MP) News

15
0

[ad_1]

बुरहानपुर नगर निगम की ओर से सोमवार दोपहर इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर अतिक्रमण मुहिम चलाकर रोड किनारे लगने वाले हाथ ठेलों को हटवाया गया। यातायात सुगम करने की दृष्टि से रोड किनारे ठेले न लगाने की ताकीद की गई। कुछ को समझाइश देकर छोड़ा गया जबकि जबकि कुछ लोगों

.

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी संजय तिवारी ने बताया इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर रोड किनारे हाथ ठेले संचालित हो रहे हैं। वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर हाथ ठेला संचालकों को हिदायत दी गई थी कि वह रोड किनारे ठेले न लगाएं। सोमवार दोपहर कुछ ठेलों को हटवाया गया।

अवैध होर्डिंग्स भी हटाए जाएंगें

पिछले दिनों मुंबई में हुए होर्डिंग हादसे से नपा ने सबक लेते हुए सात होर्डिंग्स संचालकों नोटिस जारी किए थे। तीन दिन का समय दिया गया था ताकि अवैध होर्डिंग्स हटा लिए जाएं। अब नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग्स भी हटाए जाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here