Home मध्यप्रदेश Indore Controversy in MYH over forceful referral of patients | मरीजों को...

Indore Controversy in MYH over forceful referral of patients | मरीजों को जबर्दस्ती रैफर कराने को लेकर MYH में विवाद: एम्बुलेंस संचालक की जूनियर डॉक्टरों ने की पिटाई; प्रबंधन पुलिस को करेगा शिकायत – Indore News

39
0

[ad_1]

एमवाय अस्पताल में सोमवार शाम मरीज को दूसरे अस्पताल में रैफर कराने को लेकर विवाद हो गया। इसमें जूनियर डॉक्टरों ने एक एम्बुलेंस संचालक की पिटाई कर दी।

.

नजदीकी लोगों के मुताबिक कुछ समय पहले यहां एम्बुलेंस माफियाओं के बीच गैंगवार हुआ था। इसमें पुलिस ने कुछ गुण्डों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके गुर्गों की एम्बुलेंस बंद करा दी थी। इसके बाद दीपक वर्मा नामक एक एम्बुलेंस संचालक की यहां सक्रियता है। आरोप है कि वह यहां इमरजेंसी में आने वाले मरीजों सहित कई मरीजों को दूसरे प्राइवेट अस्पतालों में अच्छा इलाज करवाने के नाम रैफर करवाता है। इसे लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। सोमवार को भी उसने इलाजरत एक मरीज के परिजन को बरगलाया। इस पर जूनियर डॉक्टरों ने आपत्ति ली तो इसे लेकर विवाद हुआ। इसमें डॉक्टरों ने उसकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिस ने मामला शांत कराया। अस्पताल में लगातार बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों को लेकर मंगलवार को प्रबंधन द्वारा पुलिस को विस्तृत शिकायत की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here