Home मध्यप्रदेश Farmers are angry over not getting BT cotton seeds | बीटी कॉटन...

Farmers are angry over not getting BT cotton seeds | बीटी कॉटन बीज न मिलने पर गुस्साए किसान: इंदौर रोड को कुछ समय बंद रखा, डीडीए और महिलाओं के बीच हुई कहासुनी – Khargone News

27
0

[ad_1]

खरगोन में सोमवार को बीटी कॉटन बीज टोकन पर काउंटर से बांटा गया। दोपहर 1:30 बजे बाद बीज खत्म हो गया। कई किसान कपास मंडी टोकन लेने पहुंच गए। उनका आरोप है राजस्व अफसरों ने 2 किमी दूर टोकन लेने भेजा था।

.

वहां कोई व्यवस्था न होने से परेशान होकर किसानों ने 44 डिग्री की गर्मी में दोपहर 3 बजे बावड़ी बस स्टैंड पर इंदौर रोड रोक दिया। करीब 15 मिनट वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।

महिला किसानों ने भी खराब व्यवस्था को कोसा। डीडीए एमएल चौहान के साथ पुलिस ने पहुंचकर सभी को बीज मिलने की समझाइश दी। किसानों ने उनके साथ भी बहसबाजी की। एक सप्ताह में तीसरी बार किसानों ने बेटे का तन बीच को लेकर हंगामा व चक्काजाम किया।

एसडीएम भास्कर गाचले ने कहा कि सुबह से 19800 पैकेट बीज का वितरण किया है। आगे जैसे-जैसे बीज आएगा वैसे किसानों को उपलब्ध कराएंगे। कुछ लोगों ने किसानों को मिस गाइड किया था इसलिए कुछ देर जाम की स्थिति रही। डीडीए चौहान ने कहा 6 लाख 41 हजार पैकेट बीज है लेकिन किसान कंपनी विशेष का बीज मांग रहे हैं। जैसे बीज मिल रहा है, हम बांट रहे हैं।

7 काउंटर्स से मिला बीटी कॉटन बीज

सुबह बीटी कॉटन कपास बीज काउंटर से बंटा। शहर के 7 डीलर्स ने अलग अलग काउंटर्स लगाए। एक टोकन पर रासी 2 व निजीवीडू का आशा 1 कंपनी का 2 पैकेट बीज मिला। इसके अलावा किसान अधिकार पत्रक पर भी खंडवा रोड के काउंटर से बीज बांटा गया।

बीटी कॉटन बीज वितरण में कालाबाजारी न हो इसके लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने एफआईआर की चेतावनी दी है। बीज पैकट वितरण में राजस्व, कृषि व पुलिस टीम की ड्यूटी लगाई गई। बीज खत्म हो गया। कई किसान कपास मंडी टोकन लेने पहुंच गए।

उनका आरोप है राजस्व अफसरों ने 2 किमी दूर टोकन लेने भेजा था। वहां कोई व्यवस्था न होने से परेशान होकर किसानों ने 44 डिग्री की गर्मी में दोपहर 3 बजे बावड़ी बस स्टैंड पर इंदौर रोड रोक दिया। लगभग 15 मिनट वाहनों की आवाजाही बंद कर दी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here