Home मध्यप्रदेश City bus will run between Indore and Mhow | इंदौर से महू...

City bus will run between Indore and Mhow | इंदौर से महू के बीच चलेगी सिटी बस: अपडाउनर्स सहित अन्य लोगों को राहत, जानिए कब से मिलेगी सुविधा – Indore News

34
0

[ad_1]

महू और इंदौर के बीच मंगलवार से सिटी बस का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस पर संज्ञान लिया है। उन्होंने एआईसीटीएसएल के संचालक को आदेशित किया की महू और इंदौर के बीत सिटी बस चलाई जाए।

.

लिहाजा एआईसीटीसीएल द्वारा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर महू और इंदौर के बीच मंगलवार से सिटी बस का नियमित संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे डेली अप डाउनर्स को काफी राहत मिलेगी।

कई लोग रोजाना महू और इंदौर के बीच अपडाउन करते हैं। वहीं रास्ते की लोकेशन के लिए भी इससे लोगों को फायदा होगा। कई कॉलोनियां भी इस बीच आती है।

बता दें रेलवे के मेगा ब्लॉक के कारण महू से ट्रेन का संचालन रोका गया है। शुरुआती जानकारी में 15 दिन के लिए ट्रेन का संचालन रोके जाने की जानकारी दी गई है लेकिन संभावना है कि इसमें ज्यादा समय लग सकता है। महू से ट्रेन से कई लोग इंदौर आते हैं। इसमें पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी शामिल है। उन सभी लोगों को सिटी बस चलने से बड़ी राहत मिलेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here