Home मध्यप्रदेश BJP leader’s moving car caught fire | BJP नेता की चलती कार...

BJP leader’s moving car caught fire | BJP नेता की चलती कार में लगी आग: समय रहते गेट खोलकर कूदे नेता, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग, शॉर्ट सर्किट से लगी आग – Gwalior News

41
0

[ad_1]

हाईवे पर धू-धू कर जलती बीजेपी नेता की कार

ग्वालियर में सड़क पर दौड़ती बीजेपी नेता की कार में अचानक आग लग गई। आग कुछ ही सेकंड में पूरी कार में आग फेल गई। लेकिन समय रहते बीजेपी नेता ने कार से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई और तत्काल आग की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षे

.

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के बरेठा टोल ओर से आ रही कार क्रमाक MP07 CE 7872 में सवार होकर सौसा गांव निवासी भाजपा नेता नाथू सिंह यादव ग्वालियर की ओर आ रहे थे, अभी भाजपा नेता नाथू सिंह यादव बरेठा टोल के पास पहुंचे थे कि तभी कार में से धुआं उठने लगा कर बीजेपी नेता कार रोक पाता उससे पहले ही पूरी कर धू-धू कर जलने लगी। लेकिन गनीमत रही की कर के नेता ने समय रहते कर से कूदकर अपनी जान बचा ली। बीजेपी नेता नाथू सिंह यादव ने आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन आग नहीं बुझी जिसकी सूचना तत्काल कार नेता ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड दमकल कर्मी एक गाड़ी मौके पर लेकर पहुंचे जहां कार में लग रही आग पर पानी की बौछार कर आग को बुझा दिया गया। पता चला है कि गर्मी तेज होने का करण कार में शॉर्ट सर्किट हो गया था जिसके चलते कार में आग लग गई थी।

फायर ब्रिगेड पहुंची,कार चालक मौके से भाग

फायर ब्रिगेड अधिकारी अतिवल सिंह यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम पर फोन द्वारा सूचना मिली थी कि बरेठा टोल रोड पर एक कार में आग लग गई है। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से एक गाड़ी मौके पर गई थी जहां कार में लग रही आग पर पानी डालकर काबू पा लिया गया है। कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगना बताई जा रही है। फिलहाल इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here