Home मध्यप्रदेश Annual function of All India Sindhi Language Literature Society | अखिल भारत...

Annual function of All India Sindhi Language Literature Society | अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा का वार्षिक समारोह: भोपाल, इंदौर सहित देश की आठ विभूतियां सम्मानित, सांसद लालवानी और क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी शामिल – Bhopal News

12
0

[ad_1]

अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा,नई दिल्ली का वार्षिक समारोह इंदौर की सिंधू मुहिंजी जीजल संस्था के सहयोग से अभिनव कला समाज गांधी हॉल परिसर स्थित स्टेट प्रेस क्लब में रविवार को संपन्न हुआ। समारोह में सांसद शंकर लालवानी और क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी सहित

.

साहित्य सभा ने नई श्रेणी सोशल मीडिया में भी अवॉर्ड देने का निर्णय लिया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश को इस वर्ष कुल 4 अवॉर्ड प्राप्त हुए। जिसमें दो इंदौर और दो भोपाल के साहित्यकार शामिल हुए। गत वर्ष भी मध्य प्रदेश ने तीन अवॉर्ड प्राप्त किए थे। सिंधी साहित्य, पत्रकारिता ,मूर्ति कला, चित्रकला, संगीत ,गायन और नाटक के क्षेत्र में अनूठे कामों के लिए सभा सिंधी भाषी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर वार्षिक पुरस्कार प्रदान करती है।

इंदौर में इस वर्ष पुरस्कार समारोह के साथ सिंधी लोक कथा गायन शैली “भगत” के सिंगर डांसर आर्टिस्ट लवि कमल भगत ,अजमेर की प्रस्तुति के साथ ही सिंधी हास्य नाटक *मोबाइल की मार* का मंचन नमोश तलरेजा और विनीता मोटलानी की ड्रामा टीम ने किया। दिल्ली से आई काव्य और प्रेरणा नावानी ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन अशोक मनवाणी ने किया। स्वागत भाषण किशोर कोडवानी ने दिया। साथ ही सामूहिक प्रार्थना पल्लव भी हुआ।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी का भी हुआ सम्मान

साहित्य सभा के पुरस्कार समारोह में भोपाल की सिंधु दर्पण नाट्य संस्था ने नरेंद्र हिरवानी को सम्मान पत्र भेंट किया। चंदर लालचंदानी ने यह सम्मान पत्र सौंपा। इस मौके पर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू जयसिंघानी, एजुकेशनल अध्यक्ष जेठो लालवानी सहित धीरज नावानी, कैलाश बालानी मौजूद रहे।

इन विभूतियों को मिले पुरस्कार
1.साहित्य संवर्धन में रश्मि रामानी इंदौर

2.मूर्ति कला और चित्रकला में महेंद्र कोडवानी इंदौर

3.सिंधी सोशल मीडिया में अशोक छाबड़िया, भोपाल

4.नृत्य कला में प्रेरणा और काव्या नावानी नई दिल्ली

5.फनकार अवॉर्ड में रवि कमल भगत, अजमेर (राजस्थान)

6.साहित्य के प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए प्रोफ़ेसर अर्जुन चावला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)

7.अदीब अवॉर्ड से फिल्म और नाटक लेखक मुरलीधर बलवानी ,भोपाल ने सम्मान प्राप्त किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here