Home मध्यप्रदेश A baraati was attacked with a knife, 2 injured | बाराती के...

A baraati was attacked with a knife, 2 injured | बाराती के ऊपर चाकू से हमला, 2 घायल: खापाभाट में नाचने को लेकर हुआ विवाद, 1 की हालत गंभीर, नागपुर रेफर, पुलिस कर रही जांच – Chhindwara News

14
0

[ad_1]

खापाभाट में बारात में नाचने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि यहां चाकू चल गए चाकू बाजी में दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर हो गई लंबी हालत में युवक को छिंदवाड़ा अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया है।

.

पुलिस के मुताबिक खापा भाट में सिवनी के बरेली से बारात आई थी, जहां बारातियों के साथ नाचने को लेकर गांव का एक युवा के बारात में नाचने लगा इस दौरान बारात में आये अक्कू यादव और भोई भलावी के साथ धक्का लगने की बात पर विवाद हो गया।

जिसके बाद युवक ने दोनों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। जिसमें एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं दूसरे को नागपुर रेफर किया गया है इसके बाद सभी बाराती नाराज होकर बिना खाना खाये चले गए। विवाद के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अब आरोपी की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here