[ad_1]
टीटी नगर काली बाड़ी एसोसिएशन ने शनिवार को कवि रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर कालीबाड़ी में संगीत कार्यक्रम ‘एक हजार कंठे गुरुर गान’ आयोजित किया गया, जिसमें भोपाल बंगाली समाज को ऑनलाइन जोड़ा गया। कार्यक्रम में जहां देशभर के 1000
.

काली बाड़ी एसोसिएशन के सचिव सलिल चटर्जी ने बताया कि कार्यक्रम में एकल एवं ग्रुप नृत्य आयोजित किए गए।

इसमें अदविका चटर्जी, अन्वेषा सेनगुप्ता, जियाना दत्ता, श्रीजिता और जसलीन ने रवीन्द्र संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।

इसके अलावा शुभोश्री, शुभ्र ज्योति मित्रा, इशानी और श्रीति ने नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की डिजिटल लिंक समाज को भेजी गई थी, ताकि लोग घर से ही कार्यक्रम में जुड़कर आनंद ले सकें और कविगुरु रविन्द्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दे सकें।
[ad_2]
Source link

