Home मध्यप्रदेश Gwalior: Girl From Gwalior Raped In A Moving Train In Thane, Mumbai,...

Gwalior: Girl From Gwalior Raped In A Moving Train In Thane, Mumbai, Incident In Ac Coach Of Tulsi Express. – Amar Ujala Hindi News Live

33
0

[ad_1]

Gwalior: Girl from Gwalior raped in a moving train in Thane, Mumbai, incident in AC coach of Tulsi Express.

crime demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ग्वालियर शहर की रहने वाली एक युवती से साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चलती ट्रेन में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसके बाद युवती ने ग्वालियर जीआरपी पुलिस को इस पूरी घटना की शिकायत की है। ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर जांच के लिए केस डायरी को घटनास्थल ठाणे जीआरपी को भेज दी है।

ग्वालियर के बसंत विहार की रहने वाली युवती ने ग्वालियर जीआरपी पुलिस से शिकायत की है। बताया कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी, तभी ट्रेन में यात्रा के दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उसी कोच में आ गए और बातचीत के दौरान उन्होंने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना मुंबई के कुर्ला में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन को छोड़ने और ठाणे रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के दौरान 40 मिनट के अंदर हुई। इसके बाद जब युवती को होश आया, तो उसने ग्वालियर आकर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराने के प्रयास किए, लेकिन ग्वालियर जीआरपी पुलिस को युवती की बात पर भरोसा नहीं किया। इसके बाद युवती भोपाल पहुंची और भोपाल रेलवे पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद ग्वालियर जीआरपी पुलिस युवती की शिकायत पर शून्य पर मामला दर्ज कर लिया और जांच के लिए केस डायरी को घटनास्थल ठाणे जीआरपी को भेज दी है। इसकी अब महाराष्ट्र की ठाणे जीआरपी पुलिस जांच कर रही है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here