Home मध्यप्रदेश Bhopal Today-19 May, all the information you need | भोपाल टुडे-19 मई,...

Bhopal Today-19 May, all the information you need | भोपाल टुडे-19 मई, आपके काम की हर जानकारी: शौर्य स्मारक में दिखाई जाएगी फिल्म, 15 इलाकों में 2 से 5 घंटे बिजली कटौती – Bhopal News

15
0

[ad_1]

​​​​​​हां, हम आपको बता रहे हैं कि शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।

.

सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी हैं

इन इलाकों में बिजली कटौती

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बीडीए कॉलोनी, एलआईजी-एचआईजी क्वार्टर, इंडस्ट्रियल एरिया, एमपी नगर, अमर विलास, ज्योति कॉम्पलेक्स, प्रेस कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ईदगाह हिल्स, क्लॉसिस अपॉर्टमेंट, लालघाटी, बरेला गांव, कोहेफिजा एवं आसपास के क्षेत्र। पढ़े पूरी खबर

नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक 12 जून तक वन-वे

  • भोपाल में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के चलते 12 जून तक नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक रूट को वन-वे किया गया है।
  • गणेश मंदिर के सामने मेट्रो के पिलर नंबर-67 से 68 पर 25 मीटर स्पेन मे बॉक्स सेगमेंट चढ़ाने का कार्य किया जाना है। पढ़े पूरी खबर
  • इसलिए रास्ता बंद किया गया है।

समर स्पेशल ट्रेनें 24 जून तक कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे)
  • गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे)
  • गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति – माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मई से 24 जून 2024 तक (7 फेरे)
  • गाड़ी संख्या 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून 2024 तक (7 फेरे)

21 मई तक नहीं चलेगी भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेजर 10 से 20 मई तक एवं गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेजर 11 से 21 मई के बीच निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू 10 से 20 मई तक और गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू 10 से 20 मई तक निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 10 से 20 मई तक निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 से 20 मई तक और गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 से 21 मई तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 से 19 मई तक और गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 21 मई तक निरस्त रहेगी। पढ़े पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

शौर्य फिल्मों का प्रदर्शन

  • आज, 19 मई को ‘कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला’ फिल्म दिखाई जाएगी।
  • शाम 6 बजे से फिल्म का प्रदर्शन होगा।
  • इंट्री निर्धारित शुल्क देने पर कर सकेंगे।

आजमगढ़ की ग्लेड्ज ब्लैक पाटरी पर कार्यशाला

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ‘करो और सीखों’ के अंतर्गत आजमगढ़ निजामाबाद की ग्लेड्ज ब्लैक पाटरी पर कार्यशाला होगी।
  • यह 27 मई तक रोज सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी।
  • उम्र 12 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • एंट्री सशुल्क है।
कैंपस

इग्नू की इंटर्नशिप रिपोर्ट 31 तक जमा होगी

  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के जून टर्म एंड एग्जाम (टीईई) से संबंधित रिपोर्ट विद्यार्थियों ने जमा करना शुरू कर दी हैं।
  • फाइनल रिपोर्ट, डिजर्टेशन, इंटर्नशिप रिपोर्ट 31 मई तक ऑनलाइन जमा की जा सकेंगी।

डिप्लोमा फार्मेसी की परीक्षाएं अब 24 से

  • राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने सभी संबद्ध डिप्लोमा फार्मेसी कॉलेजों में सेकेंड ईयर की मुख्य परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड शेड‌्यूल जारी किया है।
  • इसके तहत फार्मेसी के सेकेंड इयर की परीक्षाएं 24 मई से शुरू होंगी।
  • परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
  • छात्र अपनी वेबसाइट पर टाइम टेबल को अपलोड कर सकते हैं।

आपके काम की जरूरी लिंक्स

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here