[ad_1]

प्रकृति के संरक्षण के प्रति लाेगाें में जागरूकता बढ़ रही है। पेड़ाें काे काटने के बजाए उनका संरक्षण किया जा रहा है। ऐसा ही धार शहर में हुआ है। पीपल और बड़ के सात पेड़ाें काे काटने की अनुमति मिलने के बावजूद इंदाैर और धार के एक्सपर्ट बुलाकर पेड़ाें काे
.
परिसर में रतन ग्रुप बिजनेस पार्क बना रहा है। बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हाेने वाला है। इस परिसर में लगे पेड़ाें काे हटाया जाना था। लेकिन पेड़ाें काे काटने के बजाए उनके शिफ्टिंग का काम किया गया। इसके लिए रतन ग्रुप ने इंदाैर और धार के विशेषज्ञ बुलाए। उनकी देखरेख में आओ सहेजें धरा ग्रुप के सहयाेग से पेड़ाें की शिफ्ट करने की प्लानिंग की गई।
दाे दिनाें में इन पेड़ाें काे जेसीबी-पाेकलेन और बड़े ट्राॅलाें की मदद से डिपाे से डीआरपी लाइन ले जाया गया, जहां पर बड़े-बड़े गड्ढे खाेदकर पेड़ाें काे शिफ्ट कराया गया। गड्ढाें का पहले दवाइयाें से ट्रीटमेंट किया गया। इसके बाद पेड़ लगाए गए। अब एक महीने तक इन पेड़ाें काे दवा और पानी भी दी जाएगी।
बड़ की 5 शाखाएं देवी मंदिर में लगेंगी
भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन राठाैर काे पेड़ शिफ्टिंग की जानकारी लगी ताे उन्हाेंने पहल करते हुए पुराने बड़ की पांच शाखाओं काे ग्राम हाताेद के देवी मंदिर परिसर में शिफ्ट करने की पहल की। पेड़ काे ताे डीआरपी लाइन में शिफ्ट कर दिया गया है, ये उसकी शाखाएं हैं।
[ad_2]
Source link

