Home मध्यप्रदेश Lightning broke the bond of seven lives | आकाशीय बिजली से टूटा...

Lightning broke the bond of seven lives | आकाशीय बिजली से टूटा सात जन्मों का साथ: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, पति भी झुलसा, हॉस्पिटल में चल रहा इलाज – Chhindwara News

13
0

[ad_1]

जुनारदेव के तामिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुत्तोर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 पति पत्नी का सात जन्मों का साथ छूट गया। जिसमें पत्नी की मौत हो गई तथा पति बुरी तरह से झुलस गया जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

.

पूरी घटना शनिवार शाम की है जब पति-पत्नी गेहूं काटकर खेत से लौट रहे थे तभी अचानक तेज गडगडाहट के साथ बिजली गिरी तो उससे पत्नी बुरी तरह से झुलस गई जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को अचानक हुई बिजली गिरने की घटना से मुत्तोर के निवासी किसान परिवार की रँगवती कुमरे उम्र 45 से 50 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। बिजली गिरने से मृतिका के पति वीरसा कुमरे भी बुरी तरह घायल हुए है।

दोनो खेत से गेंहू काटकर लौट रहे थे अचानक मौसम बदला और बिजली गिरने की घटना सामने आई। फिलहाल उसके पति को आंशिक चोट आई है जिसका इलाज जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here