[ad_1]
सीहोर क्षेत्र के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण चल रहा है। रुद्राक्ष वितरण का आज चौथा दिन है और बीते दिनों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु रुद्राक्ष लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें युवाओ
.
प्रबंधन की ओर से लोगों को रहने, खाने-पीने की व्यवस्था भी कराई गई है, अगर व्यक्ति अधिक दूर से आया है तो रुद्राक्ष वितरण केन्द्रों के पास की जगह में ही वह रुक रहे हैं। पिछले वर्षों से अंदाजा लगाया जाए तो यहां पर दिनों-दिन श्रद्धालुओं की संख्या में और भी बढ़त मिलेगी।
सुबह 10 से 5 तक होता है रुद्राक्ष वितरण
प्रबंधन की ओर से रुद्राक्ष वितरण के लिए सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसी समय में रुद्राक्ष का वितरण होता है। जब भी यहां पर रुद्राक्ष वितरण होता है तो श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान न होना पड़े इसलिए अबकी बार 9 काउंटर बनाए गए हैं।
श्रद्धालु इन्हीं 9 काउंटर पर लाइनों में लगकर रुद्राक्ष प्राप्त कर रहे हैं। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही। ज्यादा काउंटर बने होने की वजह से आसानी से रुद्राक्ष प्राप्त हो रहे हैं, इसके लिए अधिक परेशान नहीं होना पड़ रहा।
देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे हैं श्रद्धालु
कुबेरेश्वर धाम से वितरित होने वाले रुद्राक्ष को लेने के लिए देश भर के लोग हर साल इंतजार करते हैं। यहां पर दूर दूर से लोग रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए आते हैं। इस बार भी लोगों को जैसे-जैसे रुद्राक्ष वितरण का पता लगता जा रहा है लोग वैसे-वैसे अपनी सुविधा के अनुरूप यहां पर आ रहे हैं। अब तक हमें यहां पर महाराष्ट्र, बिहार, उत्तरप्रदेश, गुजरात, राजस्थान आदि राज्यों के लोग मिल चुके हैं।
रहने की व्यवस्था भी है
दूर से आने वाले लोगों के लिए अधिक परेशान न होना पड़े इसका भी ध्यान रखा गया है। रुद्राक्ष वितरण स्थल के पास में ही एक शेड में लोगों को रुकने की व्यवस्था की गई है। लोग यहीं पर अपने अपने सामान रखकर आराम कर रहे हैं। वहीं जो लोग अत्यधिक दूर से आ रहे हैं, वह यहां पर अपने सामान रखकर रात को भी आराम कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की भी है व्यवस्था
इन दिनों काफी गर्मी बढ़ती जा रही हैं। लोगों के लिए पानी और भोजन के लिए परेशान न होना पड़े इसलिए वहां पर व्यवस्था कराई गई है। इसके साथ ही भोजन भी कराया जा रहा है। यहां पर भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क है। यहां आने वाले सभी लोग भोजन करने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने की वजह से लंबी लाइनें लग रही हैं परंतु व्यवस्थाओं में लगे लोग बढ़िया तरीके से भोजन कराते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है।

कुबेरेश्वर धान रुद्राक्ष लेने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई है। यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोजन कर रहे हैं।

रुद्राक्ष लेने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। उन्हें धूप से परेशान न होना पड़े इसलिए शेड में ही लोग रह रहे हैं।


[ad_2]
Source link

