Home मध्यप्रदेश delivery boy committed suicide | डिलीवरी बॉय ने किया सुसाइड: रेलवे ट्रैक...

delivery boy committed suicide | डिलीवरी बॉय ने किया सुसाइड: रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिली लाश, पास ही बाइक और डिलीवरी बैग मिला – Mandsaur News

12
0

[ad_1]

डिलीवरी बॉय ने पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के थड़ोद गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने शुक्रवार रात कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वह पहले भी एक बार सुसाइड का प्रयास कर चुका था।

.

पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के बालगुड़ा निवासी नीलेश पिता लक्ष्मीनारायण (34) ने शुक्रवार रात थड़ोद गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक पिछले एक साल से जोमेटो में डिलीवरी बॉय का काम कर रहा था। इससे पहले वह ट्रैक्टर मैकेनिक का काम करता था।

मृतक शुक्रवार को एक विवाह समारोह में शामिल होकर शाम को ही परिवार के साथ घर लौटा था। इसके बाद वह काम पर चला गया। रात करीब 9 बजे शत-विक्षत हालत में उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। घटना स्थल के निकट ही उसकी बाइक और डिलीवरी बेग मिला।

बताया जा रहा है कि तीन साल पहले भी उसने सुसाइड की कोशिश की थी, लेकिन परिवारजनों उसे बचा लिया था। मामले पिपलियामंडी पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आत्महत्या के करने पीछे कारणों की तलाश शुरू की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here