Home मध्यप्रदेश Two accused arrested with 7 boxes of liquor in Sagar | सागर...

Two accused arrested with 7 boxes of liquor in Sagar | सागर में 7 पेटी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: ​​​​​​​पिपरिया बौधा की ओर खपाने ले जा रहे थे शराब, चांदवर तिराहे पर पकड़ाए – Sagar News

17
0

[ad_1]

सागर की सानौधा थाना पुलिस ने बाइक पर शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7 पेटी शराब जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से अवैध शर

.

पूछताछ में बाइक सवारों ने अपने नाम जयदीप उर्फ शीतल पिता तुलसीराम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्वारी और मिट्‌ठू पिता रायसिंह आदिवासी उम्र 19 वर्ष निवासी दुधोनिया होना बताया। बोरियों को तलाशी ली तो उसमें से एक बोरी में 3 पेटी और दूसरी बोरी में 4 पेटी कुल 7 पेटी देशी लाल मसाला शराब बरामद हुई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब और बाइक क्रमांक एमपी 15 एमटी 3338 को जब्त किया। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई। थाने में आरोपी जयदीप यादव और मिट्‌ठू आदिवासी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में पुलिस आरोपियों से शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here