[ad_1]
![]()
नागदा में चोरो ने एक घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात कर करीब 50 हजार रुपए का माल अपने साथ ले गए। चोरो ने मात्र 15 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम दिया और परिवार वालो के आने से कुछ ही देर पहले फरार हो गए , चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है।
.
नागदा मंडी थाना अंतर्गत प्रकाश नगर में रहने वाले गणेश शर्मा गुर्जर बस चलाने का काम करते है, गुरुवार रात को उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान अधिक खून बहने लगा तो पत्नी सोनिका अपने दोनों बच्चो को लेकर रात करीब 1:50 पर पति का इलाज कराने के लिए जन्मजय अस्पताल ले गई , यहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद पति पत्नी करीब आधा घंटे बाद घर पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला मिला , अंदर जाकर देखा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था , घर में से पायल बिछिया सोने की बाली 15 हजार केश कुल 45 हजार का सामान गायब था। घटना का पता चलते ही दम्पत्ति ने मंडी थाना पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दो बदमाश मुँह पर कपड़ा बांधे आते हुए नजर आ रहे है। इसके बाद दोनों बदमाशों की नजर गणेश शर्मा के मकान पर पड़ती जिसमें बाहर से ताला लगा हुआ था। दोनों चोरों ने कुछ मिनट में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link



