Home मध्यप्रदेश Sindhi Sahitya Sabha’s program on 19 May in Indore | सिंधी साहित्य...

Sindhi Sahitya Sabha’s program on 19 May in Indore | सिंधी साहित्य सभा का कार्यक्रम 19 मई को इंदौर में: सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, सिंधी भाषी विभूतियों को किया जाएगा सम्मानित – Bhopal News

39
0

[ad_1]

अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा नई दिल्ली का वार्षिक समारोह इस बार 19 मई को इंदौर में होगा। इंदौर की सिंधू मुहिंजी जीजल संस्था के सहयोग से कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। साहित्य, रंगमंच, चित्रकला के क्षेत्र में अमूल्य य

.

सभा की राष्ट्रीय महासचिव अंजलि तुलसियानी ने बताया कि यह दूसरा वर्ष है जब कार्यक्रम मध्य प्रदेश में हो रहा है। सभा ने 29 अक्टूबर 2023 को भोपाल के सिंधू भवन में वार्षिक समारोह आयोजित किया था, जिसमें देश की आठ विभिन्न क्षेत्रों की सिंधी प्रतिभाओं को विशेष सम्मान प्रदान किए गए थे। साथ ही नाटक मंचन भी हुआ था। इंदौर में भी इस वर्ष पुरस्कार समारोह के साथ सिंधी लोक कला कथा गायन परंपरा “भगत” के प्रदर्शन के साथ सिंधी नाटक ‘मोबाइल की मार’ का मंचन नमोश तलरेजा और विनीता मोटलानी ड्रामा टीम करेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here