[ad_1]

खजराना चौराहे पर बन रहे सिक्सलेन फ्लाय ओवर की एक भुजा जून में शुरू करने को लेकर काम जोरों पर चल रहा है। शुक्रवार को बंगाली चौराहे से खजराना तरफ जा रही भुजा शुरू करने के लिए साॅलिड एप्रोच (ब्रिज पर चढ़ाव और उतार) पक्का करने का काम शुरू हो गया। वहीं डा
.
इसके बाद खजराना चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। अभी कई बार वाहन चालक पांच-पांच मिनट का सिग्नल होने के बाद भी निकल नहीं पाते। शुक्रवार को इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ रामप्रकाश अहिरवार ने ब्रिज का निरीक्षण किया। वहीं काॅन्ट्रैक्टर को निर्देश दिए कि तीन शिफ्ट में काम कर इस लेन को मानसून से पहले शुरू कर दिया जाए।
[ad_2]
Source link 
 
            
