Home मध्यप्रदेश Farmer murdered in Mehgaon | मेहगांव में किसान का मर्डर: बड़े भाई...

Farmer murdered in Mehgaon | मेहगांव में किसान का मर्डर: बड़े भाई के साले ने दी थी धमकी, शाम को खेत पर हुई हत्या, पुलिस जांच में जुटी – Bhind News

15
0

[ad_1]

भिंड के मेहगांव थाना अंतर्गत देवरी गांव में 53 वर्षीय व्यक्ति की सरिया से हमला करके हत्या कर दी गई है। प्राथमिक जांच में पुलिस मृतक के भाई के साले पर शक कर रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने हत्या के मामले में शव जब्त कर लिया है। पुलिस ने पू

.

जानकारी के मुताबिक देवरी गांव में रहने वाले किसान रामप्रकाश व्यास पुत्र रामसहाय व्यास छह भाई है। रामसहाय का परिवार में जमीन बंटवारे पिछले दिनों से चल रहा था। शनिवार की सुबह परिवार में सभी का बंटवारा चल रहा था। तभी मौके पर यूपी के इटावा जिले के चरनगर का रहने वाला आशुतोष शर्मा मौके पर आ गया। यहां आशुतोष शर्मा ने अपने भांजे सौरभ की बात का बंटवारे के बीच सपोर्ट किया। इस पर रामप्रकाश ने बड़े भाई का साला अर्थात सौरभ के मामा को डांटते हुए परिवार के निजी बंटवारे में दूर रहने की हिदायत दी। इस पर आशुतोष ने स्वयं के बेज्जती महसूस हुई और उसने सबक सिखाने की बात कही थी।

इस मौके पर जाते समय आशुतोष कह गया कि तुम्हें देख लेंगे। इसके बाद वो चला गया। शाम के सात बजे जब रामप्रकाश अपने खेत पर था तभी उसकी हत्या हुई। बताया जाता हैकि खेत पर पड़े सरिया से हमला कर हत्या किया गया। जब रामप्रकाश वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोगों देखने के लिए रात करीब नौ बजे खेत पर पहुंचे जहां किसान रामप्रकाश मृत अवस्था में मिले। इस पूरे मामले की जानकारी परिवार वालों ने पुलिस को दी। पुलिस रात के समय मौका ए वारदात पर पहुंची। जहां शव को जब्त कर लिया। पुलिस ने शव का पीएम कराए जाने के लिए मेहगांव के पोस्टमार्टम हाउस में शव को रखवा दिया। मेहगांव पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here