Home मध्यप्रदेश The woman who quarreled with the policeman reached the SP office and...

The woman who quarreled with the policeman reached the SP office and said | पुलिसकर्मी से झुमाझटकी करने वाली महिला पहुंची SPदफ्तर, बोली: मुझसे महिला कांस्टेबलों ने मारा, फिर झूठा केस दर्ज किया – narmadapuram (hoshangabad) News

24
0

[ad_1]

नर्मदापुरम के सोहागपुर थाने में एचसीएम कक्ष में महिला कांस्टेबल से झूमाझटकी व मारपीट करने वाली महिला आज गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने 12 साल के बच्चे को लेकर पहुंची और एएसपी आशुतोष मिश्रा के सामने हाथ जोड़कर रोते हुए अपने साथ हुए अन्याय के बार

.

महिला शिवानी बाथरे ने कहा मेरा 17 साल का बेटा खो गया था। जो बाद में मिल गया। उसी सिलसिले में 11 मई को थाने गई। लेकिन थाना परिसर में ही मेरे सास, ससुर व देवर ने झूमाझटकी कर मारपीट की। 13 मई शाम 4बजे मैं थाने पहुंची और कहा कि मेरे साथ दो दिन पहले थाने में हुई घटना में कार्रवाई करें, चाहे तो आप सीसीटीवी कैमरे में घटना देख सकते हो, तो महिला कांस्टेबल ने मुझे गाल पर थप्पड़ मारे और कहा तु हमें कानून सिखाएगी। फिर दो पुलिसकर्मियों ने भी झूमाझटकी की। मेरे खिलाफ झूठा शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट का केस दर्ज किया। एसपी कार्यालय पहुंची महिला की स्थिति यह थी कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रही थी।

थाना प्रभारी बोली, महिला झूठे आरोप लगा रही

सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने कहा महिला झूठे आरोप लगा रही है। उसी के बेटे ने कोर्ट में महिला के खिलाफ बयान दिए है। थाने में उससे मारपीट नहीं हुई।

एसडीओपी से जांच कराएंगे

एएसपी आशुतोष मिश्रा ने कहा महिला ने शिकायत की। जिसमें उस पर झूठा प्रकरण दर्ज करने व महिला कांस्टेबल द्वारा मारपीट करने के आरोप लगाए है। शिकायत की जांच एसडीओपी सोहागपुर से कराएंगे। थाने के सीसीटीवी फुटेज भी उस दिन के देखे जाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here