[ad_1]

भू-अर्जन के संबंध में कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने भू-अर्जन के संबंध में अनुभाग स्तर पर समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिले में जहां भी कार्य चल रहा है, वहां से अतिक्रमण हट
.
कलेक्टर गुप्ता ने एसडीएम देवास और एनएच को निर्देश दिए कि क्षिप्रा में ब्रिज पर जो दोनों साइड से ठेले पर लगी दुकानें लगी है, उन्हें हटाकर अन्य स्थान पर शिफ्ट करें।
बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने एनवीडीए, एनएच, डब्ल्यूआरडी, एसडीआरएफ, जल निगम की विभागवार समीक्षा की और भू-अर्जन व भुगतान में आ रहीं कठिनाइयों का निराकरण करने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए।
कलेक्टर गुप्ता ने नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना, इंद्रा सागर परियोजना, पार्वती नदी परियोजना सीहोर, कालीसिंध परियोजना फेस वन और फेस टू, हाटपीपल्या परियोजना, देवास जिले से जा रही रेलवे लाइन के लिए भू-अर्जन व अवॉर्ड के भुगतान, नेशनल हाईवे इन्दौर-हरदा, एमपीआरडीसी उज्जैन और जल निगम नेमावर-कन्नौद-खातेगांव परियोजना की समीक्षा की और शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कई अधिकारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link



