Home मध्यप्रदेश Summer camp at Shri Cloth Market Vaishnav High School, Indore | इंदौर...

Summer camp at Shri Cloth Market Vaishnav High School, Indore | इंदौर के श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हा.से.स्कूल में समर कैंप: बच्चे ले रहे कम्प्यूटर और खेलों का ज्ञान, तो माता-पिता सिख रहे अंग्रेजी बोलना – Indore News

14
0

[ad_1]

इंदौर के श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हा.से.स्कूल में समर कैंप आयोजित किया गया है। 1 मई से जारी इस समर कैंप में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अलग-अलग गतिविधियां सिख रहे है। वहीं कई पेरेंट्स भी इस समर कैंप का हिस्सा बनकर यहां प्रिंसिपल से अंग्रेजी सिख रहे ह

.

दरअसल, श्री वैष्णव ट्रस्ट द्वारा 1951 में स्थापित एवं वर्तमान में संचालित CBSE सम्बद्ध स्कूल श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हा.से. स्कूल राजमोहल्ला, इन्दौर परिसर में स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप का शुभारंभ 1 मई को किया गया। इसमें कुल 508 छात्र स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन किए गए थे, जिसमें से 350 से 425 बच्चे रोजाना उपस्थित रहते हैं।

योग के आसान करते स्टूडेंट्स।

योग के आसान करते स्टूडेंट्स।

कराटे की ट्रेनिंग लेते स्टूडेंट्स।

कराटे की ट्रेनिंग लेते स्टूडेंट्स।

विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों में जैसे हेण्डबॉल में दीपेश सेंगर द्वारा बच्चे ड्रिबलिंग, होल्डिंग, बास्केटबॉल में विभू पटेल द्वारा शूटिंग, पासिंग, वॉलीबॉल में सागर यादव द्वारा सर्विस, फिंगरिंग तथा सूरज यादव द्वारा कबड्डी में रेड डालना तथा डिफेंस करने जैसी खेलों की बारीकियां सीख रहे हैं। निकेश कटारिया छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे के गुर सिखा रहे हैं। सुबह कराटे प्रशिक्षण के दौरान स्टूडेंट्स की ऊर्जावान ध्वनि पूरे वातावरण को सकारात्मक बना रही है।

कबड्डी के गुर सीखते स्टूडेंट्स।

कबड्डी के गुर सीखते स्टूडेंट्स।

आर्ट एंड क्राफ्ट और ड्राइंग सीख रहे स्टूडेंट्स।

आर्ट एंड क्राफ्ट और ड्राइंग सीख रहे स्टूडेंट्स।

म्यूजिक क्लास में विवेक लाभांते एवं रोहन जैन द्वारा बच्चे बहुत उत्साह के साथ गायन व वाद्य यंत्रों को बजाना सीख रहे हैं। इसी प्रकार डांस क्लास में उमेश बैंडवाल द्वारा छात्र-छात्राएं बहुत ही मस्ती के साथ नई-नई डांस स्टेप्स सीख रहे है। योग में भारती जोशी द्वारा छात्र-छात्राओं को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया जा रहा है, जिससे उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट की क्लास में उषा पारिख द्वारा छात्र-छात्राओं को थाली डेकोरेशन, वंदनवार, कटिंग-पेस्टिंग इत्यादि सिखाया जा रहा है। जिसे वे बहुत रुचि के साथ सीख रहे है।

डांस प्रैक्टिस करते स्टूडेंट्स।

डांस प्रैक्टिस करते स्टूडेंट्स।

स्पोकन इंग्लिश की क्लास लेते प्रिंसिपल नवीन मुद्गल।

स्पोकन इंग्लिश की क्लास लेते प्रिंसिपल नवीन मुद्गल।

नेहा कासलीवाल द्वारा छात्र-छात्राओं व पालकों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें अब तक कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज दिया जा चुका है एवं MS Word की शुरुआत हो चुकी है। पालकों के विशेष आग्रह पर इस वर्ष समर कैंप में पालकों के लिए भी स्पोकन इंग्लिश क्लास शुरू की गई है। स्कूल के प्रिंसिपल नवीन मुद्गल द्वारा ली जा रही इस स्पोकन इंग्लिश की क्लास में पालक पूरे उत्साह के साथ अपनी भागीदारी दिखा रहे हैं। अंग्रेजी भाषा में धीरे-धीरे उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है, जो उनके चेहरे पर खुशी के रूप में साफ दिखाई देता है। इस प्रकार समर कैंप की सारी गतिविधियां सुचारु रूप से चल रही हैं, जिसमें भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राएं एवं पालकगण लाभान्वित हो रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here