[ad_1]

ऐसे कैंसर मरीज जिनकी आंत का ऑपरेशन हो चुका है और स्टोमा धारक हैं, उन मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। अब ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में स्टोमा केयर क्लीनिक शुरू हो गई है। इस क्लीनिक का उद्घाटन गुरुवार को आशा जोशी ने किया। कैंसर के अ
.
इसको ध्यान में रखते हुए क्लीनिक में मरीजों के लिए विशेष उपचार और ऑपरेशन; आस्टाॅमीद्ध की सुविधा होगी। स्टोमा उन मरीजों के लिए बनाया जाता है। जिनको आंतों का कैंसर होने के कारण वे मल-मूत्र बाहर करने में असमर्थ हो जाते हैं। इसके तहत मरीज के पेट में सर्जरी से एक छेद बनाया जाता है, जिसकी मदद से शरीर से मल या मूत्र को बाहर निकाला जाता है।
सर्जरी के बाद मल-मूत्र को इकट्ठा करने के लिए एक कोलोस्टाॅमी बैग रखा जाता है। डायरेक्टर दिव्या पाराशर ने बताया कि इस क्लीनिक में स्टोमा के अलावा मरीज को मानसिक व सामाजिक परेशानियों को दूर करने का तरीका बताया जाएगा। यहां स्टोमा वाले मरीजों की पूरी देखभाल की जा सकेगी।
[ad_2]
Source link



