[ad_1]
इंदौर के तुलसी नगर अनंतेश्वर धाम स्थित राम जानकी मंदिर में गुरुवार को माता सीता का प्राकट्य दिवस ‘सीता नवमी’ अत्यंत धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीराम, माता जानकी का भव्य श्रृंगार, अभिषेक एवं हवन किया गया। शाम को माता सीता को
.

मंदिर में लगाया छप्पन भोग।
हिंदू पंचांग के अनुसार, सीता नवमी, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन लक्ष्मी स्वरूपा माता सीता धरती से प्रकट हुई थी। शादीशुदा महिलाएं इस दिन पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। अनंतेश्वर सामाजिक सेवा संस्था के संरक्षक के.के झा, राजेश तोमर, संजय यादव, अध्यक्ष सीताराम पटिल, सचिव तुलसी राम यादव ने कहा कि तुलसी नगर स्थित अनंतेश्वर धाम में कॉलोनी के रहवासियों एवं क्षेत्र के श्रद्धालुओं के सहयोग से अभी हाल ही में अनंतेश्वर महादेव मंदिर के साथ-साथ दिव्य राम जानकी एवं मां अम्बे के नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अनंतेश्वर सामाजिक सेवा संस्था एवं तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी ते तत्वावधान में संपन्न हुआ था। तुलसी नगर स्थित मां सरस्वती मंदिर एवं अनंतेश्वर धाम पूरे निपानिया, पिपलियाकुमार एवं इंदौर पूर्वी क्षेत्र के एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित हो चूका है जहां पूरे निपानिया, पिपलियाकुमार क्षेत्र के साथ साथ शहर के श्रद्धालुगण आकर पूजा अर्चना कर, मां सरस्वती, मां अम्बे, चन्द्रमोलेश्वर, अनंतेश्वर महादेव, पवनसुत हनुमान, काल भैरव एवं शनि महाराज के दर्शन का लाभ लेते हैं।
[ad_2]
Source link



