Home मध्यप्रदेश Only son commits suicide by posting ‘Sorry Mom’ | ‘सॉरी मम्मी’ पोस्ट...

Only son commits suicide by posting ‘Sorry Mom’ | ‘सॉरी मम्मी’ पोस्ट कर इकलौते बेटे ने दी जान: तोमर परिवार ने मन्नतें ली तब 15 साल बाद गूंजी थी किलकारी; जिद थी- ज्वांइट फैमिली छोड़े परिवार – Khandwa News

33
0

[ad_1]

खंडवा में एक युवक का शव तालाब से बरामद किया गया है। मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ है। यह कदम उठाने से पहले उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। लिखा- ‘सॉरी मम्मी’, पोस्ट पढ़कर उसके दोस्त हैरान रह गए। उन्होंने फोन किया तो स्वीच ऑफ आया। घर गए तो नहीं मिला। आसप

.

घटना जावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलगांव की है। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे गांव के तालाब में घनश्याम तोमर पिता दिलीपसिंह (25) का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमार्टम कराया। जावर टीआई जीपी वर्मा के मुताबिक, युवक घनश्याम ने आत्महत्या की है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट- सॉरी मम्मी...

आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट- सॉरी मम्मी…

15 साल तक मन्नतें ली, तब जाकर गूंजी थी किलकारी

घनश्याम अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। शादी के 15 साल तक उसके माता-पिता और परिवार वालों ने मन्नतें ली। तब कहीं जाकर 15 साल बाद परिवार में किलकारी गूंजी और घनश्याम का जन्म हुआ। अभी उसकी उम्र 23 साल थी।

परिवार ज्वाइंट फैमिली में रहता है, जिसमें उसके काका का परिवार भी शामिल हैं। परिवार में सिर्फ घनश्याम ही होशियार और होनहार था। खेती की जमीन 20 एकड़ से ज्यादा थी। लेकिन परिवार के कुछ सदस्य नशे की लत से घिरे हुए थे। ऐसे में साल दो साल में दो-चार एकड़ जमीन बेच दिया करते थे। पिछले साल भी परिवार वालों ने चार एकड़ जमीन बेच दी थी। इसी बात से घनश्याम दुखी था।

परिवार की परेशानी घनश्याम ने दोस्तों से शेयर की। दोस्तों ने कहा कि तू चिंता मत कर। तू परिवार से ध्यान हटा और कुछ धंधा-पानी कर, दोस्तों ने हिम्मत देने के साथ चंदा इकट्ठा किया और मूंदी में दुकान खोलकर दी। मूंदी में वह “ठाकुरजी मार्बल एंड ग्रेनाइट’’ के नाम से दुकान चलाता था। सबकुछ ठीक चल रहा था। परिवार वाले घनश्याम की शादी करना चाहते थे। लेकिन घनश्याम चाहता था कि उसके माता-पिता पहले ज्वाइंट फैमिली छोड़ दें।

दोस्तों ने चंदा इकट्ठा कर मूंदी में खुलवाई थी मार्बल दुकान।

दोस्तों ने चंदा इकट्ठा कर मूंदी में खुलवाई थी मार्बल दुकान।

लेकिन मां हमेशा परिवार की दुहाई देकर कहती कि अभी रूक जा, पहले तेरी शादी करवा लें। इसके बाद अलग हो जाएंगे। क्योंकि तेरे चचेरे भाईयों ने ज्वांइट फैमिली में रहकर शादी की है तो तेरी शादी भी ज्वाइंट फैमिली में रहकर ही करेंगे। इसी बात से घनश्याम परेशान था। वो दिनभर मेहनत करता था और चचेरा भाई शराब का नशा करता था। लोग परिवार का मजाक उड़ाते थे, घनश्याम ने इन्हीं बातों को दिमाग पर ले लिया।

घनश्याम के करीबी बताते हैं कि वो बीते तीन-चार दिन से बीमार था। मूंदी दुकान पर भी नहीं गया था। घर पर ही इलाज करवा रहा था। घर पर रहने के कारण ही वो विचलित हो गया। मोबाइल से फेसबुक पर पोस्ट की। लिखा ‘सॉरी मम्मी’ और गायब हो गया। दोस्तों ने जैसे ही पोस्ट पढ़ी तो वे लोग घर आए। पता चला कि यहां से कहीं गया है। तालाब तरफ गए तो स्कूटी मिली। पानी में शव मिला। दोस्त कहते हैं कि उसकी दोस्ती में ईमानदारी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here