Home मध्यप्रदेश Hot winds will blow in Gwalior-Chambal till May 19 | एमपी में...

Hot winds will blow in Gwalior-Chambal till May 19 | एमपी में आंधी, बारिश-ओले का सिस्टम कमजोर पड़ा: ग्वालियर-चंबल में 19 मई तक गर्म हवाएं चलेंगी; 10 जिलों में बूंदाबांदी होगी – Bhopal News

14
0

[ad_1]

रतलाम में बुधवार को अचानक मौसम बदला और बारिश हुई।

मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह से एक्टिव आंधी, बारिश और ओले का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब कमजोर हो गया। गुरुवार से ही प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। 19 मई तक ग्वालियर-चंबल में हीट वेव, यानी गर्म हवाए

.

इससे पहले बुधवार को रतलाम में बारिश हुई। वहीं, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, मंदसौर, उज्जैन, पचमढ़ी, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, बालाघाट, शहडोल, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ और इंदौर जिलों में मौसम बदला रहा।

इस वजह से स्ट्रॉन्ग रहा सिस्टम

IMD भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि पिछले कुछ दिन से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश, ओले और आंधी वाला मौसम है। अभी भी इनकी एक्टिविटी है। हालांकि, गुरुवार से असर कम होने लगेगा। सिस्टम कमजोर होने से उत्तर हिस्से में हीट वेव चलेगी। 17, 18 और 19 मई के लिए भी हीट वेव चलेगी। कुछ जगहों पर बादल भी बने रहेंगे।

बुधवार शाम को इंदौर में धूलभरी आंधी चली। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई।

बुधवार शाम को इंदौर में धूलभरी आंधी चली। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

16 मई: भिंड-दतिया में हीट वेव चलेगी। वहीं, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश का दौर रहेगा।
17 मई: भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह में गर्म हवाएं चलेंगी, जबकि बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बादल रहेंगे।
18 मई: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और दमोह में हीट वेव का असर बना रहेगा।
19 मई: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर और दमोह में गर्म हवाएं चलेंगी।

एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा

मौसम विभाग के अनुसार- 17 मई को उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर 2-3 दिन बाद यानी, 20 मई से प्रदेश के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है।

एमपी में बुधवार को इतना रहा टेम्प्रेचर…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here