Home मध्यप्रदेश Dead body found in the well of Rajaua village: He had left...

Dead body found in the well of Rajaua village: He had left a day before saying that he was going to the market for shopping, Bairad police station is investigating | रजौआ गांव के कुएं में मिला आदिवासी युवक का शव: एक दिन पहले बाजार में खरीददारी करने की कहकर निकला था – Shivpuri News

38
0

[ad_1]

शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के रजौआ गांव के एक कुएं में शव ग्रामीणों ने देखा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले कल्याण आदिवासी के रूप में हुई है। बता दें कि मृतक बुधवार को घर से लाप

.

जानकारी के मुताबिक रजौआ गांव का रहने बाला कल्याण आदिवासी बुधवार की सुबह गांव से बैराड़ के बाजार से सामान खरीदने की कहकर निकला था। लेकिन वह रात में घर वापस नहीं लौटा था। जिसकी लाश आज (गुरुवार) सुबह 11 बजे कुएं में देखी गई।

बताया गया है कि कल्याण आदिवासी शराब का शौकीन था। सम्भवतः बैराड़ जाने से पहले या फिर लौटते वक्त वह गांव के कुएं शराब के नशे में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बैराड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here